Ram Navami 2023: बक्सर में रामनवमी पर शोभायात्रा, अश्विनी चौबे बोले- ब्रह्मांड में एक ही राजा हुए भगवान श्री राम
बक्सर: बिहार के बक्सर में भगवान रामलला के जन्मोत्सव रामनवमी श्रद्धा हर्षोल्लास के साथ बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है. बक्सर में एक से बढ़कर एक शोभायात्रा निकाली गई है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने राम जन्मोत्सव के अवसर पर बक्सर सहित पूरे देशवासियों को शुभकामनाएं दी. अश्विनी चौबे ने कहा कि भगवान राम ने आततायियों का नाश किया. भगवान राम तप, त्याग, तपस्या एवं सामाजिक समरसता के प्रतीक हैं. ब्रह्मांड में एक ही राजा हुए भगवान श्री राम. भगवान श्री राम पूरे ब्रह्मांड के गौरव हैं. उनका जीवन सभी को हमेशा मर्यादित जीवन के लिए प्रेरित करता रहेगा. उन्होंने बताया कि मुझमें राम थीम पर आधारित राजधानी दिल्ली में सनातन संस्कृति समागम राम राज की ओर का आयोजन किया जा रहा है. यह 6 से 10 अप्रैल तक छतरपुर मंदिर दिल्ली में होगा. इसका आयोजन श्री राम कर्म भूमि न्यास सिद्धाश्रम बक्सर और नमो सद्भावना समिति हैदराबाद के संयुक्त तत्वाधान में हो रहा है. बक्सर की झांकी दिल्ली में दिखेगी.