बक्सर सेंट्रल जेल में कैदी कर रहे छठ पूजा, भक्तिमय हुआ माहौल - Chhath Puja
बक्सर: लोक आस्था का महापर्व (Chhath Puja) छठ पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है. चार दिनों तक चलने वाले इस लोक आस्था के महापर्व में व्रती 36 घंटे तक निर्जला उपवास रखते हैं. बक्सर सेंट्रल जेल में बंद कई कैदी भी छठ पूजा कर रहे हैं. कारा अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि कारा में सात, ओपेन जेल में 12 तो महिला जेल में 10 महिला बंदी छठ पूजा का व्रत कर रही हैं. इन छठव्रतीं बंदियों के लिए पूजन सामग्री कारा प्रशासन ने उपलब्ध कराया है. उन्होंने बताया कि इस समय कारा के अंदर भक्तिमय माहौल बना हुआ है. कारा एवं सुधार विभाग के निर्देश पर कारा प्रशासन पूजा में पूरी मदद कर रहा है. अवस्थित पोखर के साफ-सफाई की गई है. जबकि महिला केंद्रीय कारा में कृत्रिम पोखर बनाया गया है. जिसकी विशेष साज-सज्जा भी की जा रही है. जेल के अंदर सुबह से लेकर शाम तक छठ के गीत गूंज रहे हैं. देखें वीडियो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST