भागलपुर में क्रिसमस पर चर्च में हुई प्रार्थना, प्रभु यीशुु को लोगों ने किया याद - Christmas celebrated in Bhagalpur
भागलपुर में क्रिसमस (Christmas in Bhagalpur) के मौके पर कई समुदाय के लोगों ने चर्च में प्रभु यीशु को याद कर प्रार्थना की. क्रिसमस के मौके पर भागलपुर के कई चर्चों में लोग जमा हुए और प्रार्थना की. इस मौके पर चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. प्रभु यीशु की प्रार्थना सभा में लोग कैंडल जलाकर शामिल हुए. साथ ही एक दूसरे को केक खिलाकर बधाईयां दी. मेंबर ऑफ पेरिस काउंसिल के राणा विश्वास ने कहा कि आज भगवान यीशु का जन्मदिन है. यह पर्व हम लोगों को शांति और प्रेम से रहने का संदेश देती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST