Prashant Kishor- 'नीतीश कुमार ने शराबबंदी कर बिहार के गरीबों का 20 हजार करोड़ का नुकसान किया' - नीतीश सरकार पर पीके का हमला
पटना:बिहार में शराबबंदी पर जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार हमला किया है. उन्होंने कहा की नीतीश सरकार ने शराबबंदी कर बिहार के गरीबों का 20 हजार करोड़ का नुकसान किया है. सीएम पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मुझे ये कहीं लिखा हुआ दिखा दें कि महत्मा गांधी जी ने कहा हो कि सरकारों को शराबबंदी लागू करनी चाहिए. अगर शराबबंदी में दम भी है तो बिहार में शराबबंदी जमीन पर है नहीं. आज बिहार में शराब माफिया का तंत्र खड़ा हो गया है. ये ऐसे बेवकूफ लोग हैं जो जो खुद बेवकूफ होकर दूसरे को ही बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं. ना तो इससे बिहार का भला हो रहा है और ना ही बिहार की तरक्की हो रही है. बस शराबबंदी से एक ही काम हो रहा है कि आला अधिकारी और शराब माफिया पैसा कमा कर धन अर्जित कर रहे हैं. गांधी जी ने ये कहा कि शराब पीना गलत बात है. गांधी जी ने ये नहीं कहा कि कानून बना दीजिए और लोगों को जेल में डाल दीजिए.