CBSE में पूर्णिया की प्रगति का परचम, 99 फीसद अंक लाकर बिहार टॉपरों में शामिल - पूर्णिया की बेटी प्रगति प्राणु
सीबीएसई दसवीं के नतीजे आ (CBSE 10th result 2022) चुके हैं. पूर्णिया की बेटी प्रगति प्राणु ने 99 फीसद अंक लाकर टॉपरों में अपनी जगह (Pragati Pranru Tops In CBSE Exam) बनाई है. प्रगति सीबीएसई की सेकेंड टॉपरों में शामिल हैं. प्रगति को 500 में कुल 495 अंक हासिल हुए हैं. तीन विषयों में उसको पूरे 100 अंक मिले हैं. प्रगति के पिता पेशे से मखाना किसान हैं. उसकी इस सफलता पर अभिभावक और स्कूल प्रबंधन फूला नहीं समा रहा. बिहार से सीबीएसई के टॉपरों में शामिल हुईं, प्रगति ने बताया कि उन्हें 500 में 495 अंक हासिल हुए हैं. गणित, अंग्रेजी और संस्कृत में उन्हें पूरे 100 अंक हासिल हुए हैं. वहीं साइंस में 99 तो वहीं सोशल साइंस में 96 अंक हासिल हुए हैं. प्रगति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल ब्राइट करियर और अपने अभिभावकों को दिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST