बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

Mann Ki Baat: कट गई बिजली.. धरी रह गई 'मन की बात' की तैयारी, BJP सांसद बोले- 'ये सरकार की साजिश' - ईटीवी भारत न्यूज

🎬 Watch Now: Feature Video

गया में मन की बात कार्यक्रम में बत्ती गुल

By

Published : Apr 30, 2023, 8:52 PM IST

गया:गया के बिशुनगंज गांव में सैकड़ों लोग पीएम मन की बात सुनने के लिए बैठे थे. परंतु ऐन मौके पर पावर कट हो गई. पीएम मन की बात के 100वें एपिसोड को सुनने के लिए लोग तैयार बैठे थे. तभी पावर कट हो गई और लोग मन की बात सुनने से वंचित रह गए. निराश लोगों नीतीश सरकार को कोसा. पूर्व सांसद व बीजेपी नेता हरि मांझी ने इसे नीतीश सरकार की साजिश बताते हुए कहा कि आज हजारों लोग मन की बात सुनने से वंचित रह गए. बिहार की सरकार ने यहां के लोगों की भावना को ठेस पहुंचाई है. ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए गांव में एलईडी भी लगाया गया था, ताकि लोग पीएम की बातों को सुन सके. लेकिन मन की बात समाप्त होने तक बिजली नहीं आई. लोग बिजली की आस में बैठे रहे. मन की बात का 100वां एपिसोड बहुत ही महत्वपूर्ण था. जिससे लोग वंचित हो गए. उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक सौ जगहों पर मन की बात सुनने की व्यवस्था की गई थी. लेकिन बिजली नहीं रहने के कारण लोग मायूस होकर लौट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details