Mann Ki Baat: मन की बात कार्यक्रम को लेकर सियासत, सम्राट चौधरी ने बताया ऐतिहासिक
पटना:राजधानी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मन की बात को बड़ी सिद्दत से सुना. मन की बात का 100वां एपिसोड पर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. विपक्ष के द्वारा कहा जा रहा है कि मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मन की बात तो करते हैं. लेकिन काम की बात नहीं करते. प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि काम की बात कब करेंगे. विपक्ष के आरोपों पर भाजपा की ओर से पलटवार किया गया. भाजपा के वरिष्ठ नेता मंगल पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए युवाओं को उत्साहित किया और आज कई स्टार्टअप नजीर बन चुके हैं. भाजपा नेता ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री ने देश के कोने-कोने में रहने वाले लोगों के साथ खुद को कनेक्ट किया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा. मन की बात कार्यक्रम में अपने आप ने विश्व रिकॉर्ड बनाने का काम किया है. पूरे तौर पर मन की बात कार्यक्रम में वह राजनीतिक बात की जाती है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश के निर्माण की बात कर रहे थे. उनकी कोशिश है कि पूरब से पश्चिम उत्तर से दक्षिण को सांस्कृतिक रूप से जोड़ा जाए.