VIDEO: 'नमो चाय वाला' चलती फिरती होर्डिंग.. PM मोदी को अपने हाथों से पिलाना चाहता है TEA - etv bihar news
12 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह में पटना पहुंचे हैं. कई तरह के सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं. इस कार्यक्रम में नमो चाय बेचने वाल भी पहुंचा (PM Modi Fan Reached Patna) है. जो पीएम मोदी का जबरा फैन है. वो बेचता तो चाय है लेकिन देश के लिए कई संदेश भी उन्होंने अपने शरीर पर लिखा रखा है और हर संदेश में कई राज छुपे हुए हैं. वो इसी संदेश के साथ पीएम मोदी से मिलने पटना के विधानसभा के पास पहुंचा है. इसकी इच्छा है कि मोदी जी को अपने हाथों से एक कप चाय पिलाऊं. पीएम मोदी के बड़े फैन मुजफ्फरपुर के रहने वाले अशोक कुमार हैं. जो पेशे से चाय विक्रेता है. वह जहां-जहां पीएम मोदी का कार्यक्रम होता है, वहां-वहां अपना संदेश लेकर पहुंचते हैं. यह अपने शरीर पर मोदी की तस्वीर बनवा रखी है और शरीर पर कई संदेश भी लिख रखे हैं. देखें वीडियो
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST