Vaishali News: जुलूस निकालकर किन्नर समाज के लोगों ने मखदूम बाबा की मजार पर की चादरपोशी, मांगी दुआएं - ETV Bharat news
Published : Sep 25, 2023, 11:07 PM IST
वैशाली: बिहार के वैशाली के महुआ में दो दिवसीय किन्नरों के खास कार्यक्रम से स्थानीय लोग भी काफी उत्साहित दिखे. कोलकाता सहित देश के कई जगह से आए बड़ी संख्या में किन्नरों ने महुआ में जुलूस निकाला. जहां मखदूम बाबा के मजार पर चादरपोशी कर मांगी दुआएं. बताया गया कि किन्नरों के लिए मखदूम बाबा का मजार बेहद महत्वपूर्ण है. यहां हर वर्ष बड़ी संख्या में किन्नर जमा होते हैं. खासकर कोलकाता से आने वालों किन्नरों की संख्या ज्यादा होती है. किन्नर समाज के लोग महुआ के पुरानी बाजार, थाना मोर, गांधी चौक सहित अन्य जगहों पर घूमते हुए नजर आए. जुलूस के दौरान विभिन्न गानों पर किन्नरों ने खूब ठुमके लगाए और लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. इस दौरान किन्नरों के द्वारा लगातार लोगों के लिए अच्छी-अच्छी शुभकामनाएं और दुआएं निकलती रही. कोलकाता से आई सपना किन्नर ने बताया कि बहुत सारे कोलकाता से भी आए हैं. सभी लोग का बरक्कत हो सभी लोगों के बच्चे अच्छे रहे. बाबा की कृपा सब पर बनी रहे. हम लोग पूरा इलाका घूमेंगे साथ ही बाबा पर चादर चढ़ाएंगे.