Vande Bharat Express: बिहार से एक नहीं बल्कि दो-दो वंदे भारत चलाने पर बोली BJP- 'पीएम मोदी का शुक्रिया' - Patna News
Published : Sep 24, 2023, 5:16 PM IST
पटना:राजधानी पटना से हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा कि पटना के लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत ट्रेन परिचालन कर सौगात दी है. नौ नई वंदे भारत ट्रेनें 11 राज्यों में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी. आज नौ वंदे भारत ट्रेन देश के विभिन्न राज्यों से परिचालन शुरू हुआ है. उन्होंने कहा कि 25 वंदे भारत ट्रेनें पहले से ही चल रही हैं, अब उनमें नौ और ट्रेनें जोड़ी गई. वंदे भारत ट्रेनों की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. वहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि मैं बिहार की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त कर रहा है. बिहार की जनता पटना से हावड़ा के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग आज ट्रेन के परिचालन से यहां के लोगों को काफी सहूलियत होगी. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि पटना के लोग को दो वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है. इससे पहले प्रधानमंत्री ने पटना से रांची के लिए वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया था.