NDA में नीतीश कुमार के लिए दरवाजा बंद, रामकृपाल यादव बोले- 'जेडीयू में सुप्रीमो बनने की मची होड़'
Published : Sep 26, 2023, 10:17 PM IST
पटना:पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि जनता दल यूनाइटेड में सुप्रीमो बनने की होड़ मची है. नीतीश कुमार के बाद कौन जदयू का नेता होगा, इसके लिए कई लोग दावेदारी ठोक रहे हैं. इसका परिणाम दिखने लगा है. उन्होंने कहा कि जदयू का अस्तित्व धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है. जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं में कंफ्यूजन बना हुआ है. जनता पूरी तरह से नीतीश कुमार और जदयू पर विश्वास करना छोड़ दी है. नीतीश कुमार के एनडीए प्रेम के सवाल पर रामकृपाल यादव ने कहा कि एक बार नहीं, कई बार कह दिया गया है कि भाजपा और एनडीए गठबंधन में नीतीश कुमार और जेडीयू के लिए कोई स्थान नहीं है. दरवाजा बंद हो गया है. दरअसल पटना में रोजगार मेले के आयोजन किया गया था. जिसमें नियुक्ति पत्र वितरण किया गया. वहीं पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बड़े ही गंभीर व्यक्ति हुआ करते थे, लेकिन नीतीश कुमार के अब बॉडी लैंग्वेज से यह पता चल रहा है कि अपने गठबंधन में नीतीश कुमार असहज महसूस कर रहे हैं.