बिहार

bihar

बारिश से प्याज की खेती बर्बाद

ETV Bharat / videos

Patna News: बेमौसम बारिश से सैकड़ों एकड़ में लगे प्याज की खेती बर्बाद, परेशान हुए किसान - ETV bharat news

By

Published : Mar 20, 2023, 8:59 PM IST

पटना : बिहार के पटना में बेमौसम बारिश प्याज की खेती पर कहर बनकर टूटा है. बारिश से पटना के ग्रामीण इलाकों में रबी के फसल पर संकट छा गयी है. रबी फसल में चना, मसूर और खासकर प्याज की खेती को बर्बाद कर दिया है. धनरूआ में सैकड़ों एकड़ में लगी प्याज की खेती चौपट हो गई है. इससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. धनरूआ प्रखंड के 20 पंचायतों में से तकरीबन 70% ऐसे पंचायत हैं जहां पर प्याज की खेती वृहद पैमाने पर होती है, लेकिन धनरूआ के साईं के आसपास जितने भी खेत हैं. वहां पर बेमौसम बारिश होने से सभी खेतों में जमा हो गई है. पानी जमा होने से  प्याज के पौधों के तने टूट कर गिर चुके हैं. सैकड़ों एकड़ में लगे प्याज की खेती पर क्षति होने की आशंका जताई जा रही है जिससे किसान परेशान और चिंतित हैं. बारिश और तेज हवा चलने से खेती किसानी को चौपट कर दिया है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details