Nityanand Rai: 'कांग्रेस नेता कुसंस्कारी'.. PM मोदी की तुलना जहरीले सांप से करने पर बोले नित्यानंद राय - Congress President Mallikarjun Kharge
पटना: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कांग्रेस के नेताओं के बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि कांग्रेस के सारे के सारे नेता आपा खो चुके हैं. दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी की तुलना सांप से की थी. इसपर हमला करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि कांग्रेस के लोग ऐसी बातें कर रहे हैं जैसे सारे कुसंस्कार कांग्रेस नेताओं के पास आ गए हों. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लोगों ने गरीबों के मसीहा माने जाते हैं. लोगों ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना देखा है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में गरीबी घट रही है, लोगों को रोजगार मिल रहा है. देश में प्रधानमंत्री की लोकप्रियता बढ़ रही है. उनके भागीरथ प्रयास से देश में विकास की गंगा बह रही है जिसमें कांग्रेस का पूरा किला ढह रहा है. बाढ़ के पानी में कांग्रेस की नाव डूब रही है. इसलिए उनके नेता इस तरीके के अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. देश की जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा की देश की जनता सब जानती है. ऐसे बयानवीर नेता को समय आने पर जवाब देगी. जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कांग्रेस कर रही है उससे लगता है कि कांग्रेस अब समझ गई है कि उनकी दाल गलनेवाली नहीं है. यही कारण है की उनके नेता अब कुछ से कुछ बोल रहे हैं.