Nityanand Rai in Vaishali:'2024 में बिहार में 40 की 40 सीट जीतेगा NDA, 2025 में सूबे में बनाएंगे सरकार' - भाजपा सभी सीट जीतेगी
Published : Oct 2, 2023, 9:09 PM IST
वैशालीः केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने ऐलान किया है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में 40 की 40 सीटों पर एनडीए गठबंधन जीतेगी. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी मजबूत सरकार बनाएगी. नित्यानंद राय ने जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं के बारे में कहा कि उनकी समझदारी बहुत छोटी है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सोमवार को वैशाली के हाजीपुर स्थित संस्कृत महाविद्यालय के सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. बैठक में नित्यानंद राय के साथ हाजीपुर से भाजपा विधायक अवधेश सिंह, लालगंज से भाजपा विधायक संजय सिंह, पातेपुर से भाजपा विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन के अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेमचंद कुशवाहा सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. मौके पर मीडिया से बात करते हुए नित्यानंद राय ने बताया कि 5 अक्टूबर को कैलाशपति मिश्रा की जयंती है. पटना में एक बड़ा कार्यक्रम बापू सभागार में 5 अक्टूबर को होने जा रहा है. जनशताब्दी समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे. जनसंघ के ऐसे कार्यकर्ता जिन्होंने कैलाश जी के साथ साथ कंधे से कंधा मिलाकर संगठन को मजबूत करने का काम किए हैं वैसे लोगों को आमंत्रित किया गया है. नित्यानंद राय से जब सवाल पूछा गया कि अमित शाह के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बिहार का दौरा कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता पूरे देश में जाते हैं.