बिहार

bihar

पूर्व मंत्री जनक राम ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला

ETV Bharat / videos

Bihar Bridge Collapse: 'नीतीश कुमार के महागठबंधन में जाते ही उनपर भ्रष्टाचार हावी हो जाता है'.. जनक राम - अगुवानी पूल के ध्वस्त

By

Published : Jun 7, 2023, 11:14 PM IST

छपरा: बिहार के भागलपुर में अगुवानी पुल के ध्वस्त होने पर पूर्व मंत्री जनक राम ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में जाते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चरित्र बदल जाता है. एनडीए के साथ रहने पर जनहित के कार्यों में आगे रहते हैं, पर जैसे ही महागठबंधन में जाते हैं उनपर भ्रष्टाचार हावी हो जाता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिम्मेवारी से काम नहीं करते हैं, उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. कम से कम इसमें संलिप्त लोगों को उन्हें बर्खास्त करना चाहिए. उन्होंने पुल निर्माण करने वाली कंपनी एसपी सिंगला को स्क्रैप घोटाला वाली कंपनी बताया. उन्होंने कहा बिहार सरकार का इंजीनियरिंग सिस्टम पूरी तरह से फेल है. एक साल में दो-दो बार पुल गिर जाता है. लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ नहीं कर रहे हैं. जब पहली बार पुल गिरा था तो अबतक उसकी रिपोर्ट नहीं आयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details