बिहार

bihar

नालंदा में रामनवमी जुलूस में हिसंक झड़प

ETV Bharat / videos

Nalanda News: नालंदा में सद्भावना मार्च, श्रवण कुमार बोले- हिंसा के दोषी बख्शे नहीं जाएंगे - ETV bharat news

By

Published : Apr 4, 2023, 11:11 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में रामनवमी जुलूस के दौरान बिहार शरीफ में हुई हिंसक झड़प के 5वें दिन स्थिति सामान्य होते ही जिला प्रशासन द्वारा बिहार शरीफ में सद्भावना मार्च निकाला गया. सद्भावना मार्च में शामिल हुए बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस कांड में जो भी लोग दोषी होंगे, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और गलत लोग फसाए नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से जांच पड़ताल कर दोषियों को सजा दिलाने में जुटा है. इस मौके पर के जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव ई. सुनील कुमार ने विधायक और कई राजनैतिक दलों के नेता समाजसेवी और बुद्धिजीवी के अलावा आयुक्त, डीएम, एसपी और भारी संख्या में पुलिस बल और दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए. मार्च शहर के भराव पर से निकल कर प्रभावित इलाके का भर्मण कर लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने का अपील की. सद्भावना मार्च में जिला प्रशासन के साथ आमलोगों ने बढ़चढ़ कर शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details