'नीतीश कुमार को राष्ट्रपति चुनाव में अंतरआत्मा से करनी चाहिए वोटिंग, बिहार से जुड़े रहे हैं यशवंत सिन्हा' - मदन मोहन झा - patna latest news
राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election 2022) में विपक्ष भी देश भर में अपने उम्मीदवार को जिताने की पूरा प्रयास कर रहा है. बिहार में भी विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने महागठबंधन के नेताओं से मिलकर बातचीत की. जिसमें बिहार कांग्रेस के लोग भी शामिल रहे. इसको लेकर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Bihar Congress State President Madan Mohan Jha) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष ने जो उम्मीदवार मैदान में खड़ा किया है, वह बिहार से जुड़े हुए रहे हैं. निश्चित तौर पर इस बात का ध्यान बिहार के सभी दलों को रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में जदयू पार्टी को विपक्ष का साथ देना चाहिए (Madan Mohan Statement On Presidential Election) और अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुनकर वह ऐसा काम करें.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST