बिहार

bihar

धनरुआ में आग

ETV Bharat / videos

Patna News: धनरुआ में छह घंटे तक धधकती रही आग, घर में चल रहा था किरोसिन-डीजल का अवैध धंधा - fire kept burning in Nawada for six hours

By

Published : Apr 7, 2023, 10:26 PM IST

Updated : Apr 8, 2023, 6:09 AM IST

पटना:धनरुआ के वीरगंज बाजार में स्थित एक मकान में अचानक भीषण आग लग गई. आग की लपटे आसमान के छू रही थी. मकान में किरोसिन तेल से डीजल का अवैध धंधा काफी दिनों से फल-फूल रहा था. शुक्रवार को अचानक उसमें आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि तकरीबन 6 घंटे तक आग धधकती रही. दोपहर तीन बजे से रात के नौ बजे तक आग का गुबार धधकता रहा. उसके नजदीक जाने की किसी की हिम्मत नहीं हो पा रही थी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसकी गर्मी से पूरा बाजार गर्म हो रहा था. मौके पर अनुमंडल प्रशासन की पूरी टीम पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में जुटी रही हैं. आग बुझाने के दौरान एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गया. परमानंद यादव के मकान में आग लगी थी. वहीं उस मकान के ऊपर निजी नर्सिंग होम भी चलता था वह भी जलकर राख हो गया है.अगलगी में 20 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ. आग से अफरातफरी मच गई. 

Last Updated : Apr 8, 2023, 6:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details