Lalu Yadav Birthday:लालू के जन्मदिन पर कटा 76 पाउंड का केक, कार्यकर्ताओं ने इस अंदाज में दी बधाई - RJD leader cut 76 pound cake
पटना:बिहार की राजनीति के माहिर खिलाड़ी माने जाने वाले आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव का आज 76वां जन्मदिन है. लालू के जन्मदिन को लेकर परिवार ही नहीं बल्कि लालू के समर्थक और कार्यकर्ता भी आज काफी उत्साहित हैं. लालू आवास में सुबह से ही कार्यकर्ता और नेता का आना जाना लगा रहा. सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. लालू यादव आवास के अंदर परिवार के साथ बैठे हैं और कार्यकर्ता से जन्मदिन की बधाई स्वीकार कर रहे हैं. आवास के अंदर लालू यादव के सामने ही राजद के नेता ने 76 पाउंड का केक काटा गया. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा की देश के इकलौता शख्स लालू यादव हैं जो लगातार सांप्रदायिक ताकतों से लड़ते रहे हैं. गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद का आज जन्मदिन है. कार्यकर्ताओं में उत्साह है, सब अपने-अपने तरीके से लोग मना रहे हैं. उन्होंने कहा की लालू यादल ने जो साम्रदायिक ताकतों से लड़ने की शुरुआत की थी आज वो आगे बढ़ गया है. सभी विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं. इस बार इस सांप्रदायिक ताकतों को हम हरा कर ही रहेंगे.