बिहार

bihar

मॉडल’ स्टेशन बनेगा जहानबाद जंक्शन

ETV Bharat / videos

Jehanabad news: ‘मॉडल’ स्टेशन बनेगा जहानबाद जंक्शन, खर्च होंगे 23 करोड़ रुपये - ईटीवी भारत न्यूज

By

Published : Aug 4, 2023, 11:01 PM IST

जहानाबाद: देर से ही सही जहानाबाद जंक्शन को मॉडल रेलवे स्टेशन बनाने की कवायद तेज हो गई है. इस स्टेशन को मॉडल बनाने में 23 करोड़ रुपये खर्च होगा. शुक्रवार को रेलवे के एडीआरएम आभार राज ने स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि बताया कि जहानाबाद स्टेशन को अमृत योजना के तहत शामिल किया गया है. जिसमें इस स्टेशन को नए मॉडल के तहत बनाया जाएगा. जिसमें यात्रियों को काफी सुविधाजनक होगा. इस स्टेशन पर 2 लिफ्ट लगाये जाएंगे. स्टेशन के बाहर 4000 वर्ग फीट में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा 6 तारीख से नए स्टेशन का निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इसकी सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि गया पटना रेलखंड पर जहानाबाद एवं तरेगना स्टेशन स्टेशन को नए मॉडल स्टेशन बनाया जाएगा. 2024 के मार्च तक इसके निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. समय अनुसार इसे पूरा कर लिया जाएगा 6 तारीख को प्रधानमंत्री द्वारा निर्माण कार्य की शुरुआत की जाएगी. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details