Ambedkar Jayanti 2023 : बाबा साहेब की 132 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर JDU ने इस तरह दी श्रद्धांजलि - 32nd birth anniversary of Baba Saheb
गया : बिहार के गया में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. जदयू के नेताओं के द्वारा इस तरह का कार्यक्रम पहली बार इतने व्यापक तौर पर किया गया. गया में कई स्थानों पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगाकर भीम चौपाल और संकल्प नाम का स्लोगन दिया गया. बाबा साहब की तस्वीर के पास सैकड़ों लोगों ने जयंती की पूर्व संध्या पर दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान जय भीम के नारे गूंजे. जदयू के सांसद विजय कुमार मांझी और गया महानगर अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू बरनवाल के नेतृत्व में दीप जलाने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गया के सांसद विजय कुमार मांझी ने बताया कि 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती है. जयंती की पूर्व संध्या पर चौराहे-गली, मुहल्ले आदि स्थानों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर दीप जलाकर श्रद्धांजलि देने का काम किया गया है. जयंती की पूर्व संध्या पर सैकड़ों लोगों के द्वारा दीप जलाकर बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी गई है. 14 अप्रैल को भी पूरे धूमधाम से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी.