बिहार

bihar

जन सुराज पदयात्रा वैशाली पहुंची

ETV Bharat / videos

Jan Suraj Padyatra: जन सुराज पदयात्रा पहुंचा वैशाली, लोगों ने दिल खोलकर किया प्रशांत किशोर का स्वागत - ETV bharat news

By

Published : Apr 9, 2023, 9:48 PM IST

वैशाली: प्रशांत किशोर का पदयात्रा वैशाली जिले में प्रवेश कर गया. हाजीपुर के पुरानी गंडक पुल पर जिले के कोने-कोने से आए जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने प्रशांत किशोर का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फूल माला से पीके को लाद दिया. पीके अगले कुछ दिनों में जिले सभी प्रखंडों का दौरा करेंगे. गांव गांव जाकर लोगों से मिलेंगे. प्रशांत किशोर  का स्वागत करने के लिए कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे. दूर दराज से आए एक कार्यकर्ता सर पर वैशाली अभिनंदन ग्रंथ लेकर प्रशांत किशोर को उपहार देने आये थे. जनसुराज समर्थक विनय पासवान ने बताया कि पीके का वैशाली दौरा ऐतिहासिक होगा और अब ना सिर्फ नए भारत का बल्कि नए बिहार का भी निर्माण होगा. बिहार का जो कुशासन ग्रस्त जो यह प्रदेश है इसको एक आशा की उम्मीद एक किरण कुछ नए चेहरों में दिख रहा है. उसमें एक प्रशांत किशोर भी है. प्रशांत किशोर वैशाली के धरती पर आए हैं इसलिए हम इनका स्वागत और अभिनंदन कर रहे हैं. अगर सही दिशा में समाज सोचता है तो एक बदलाव आ सकता है क्योंकि बदलाव की जरूरत है. जिस तरह कुशासन की सरकार ने परेशान कर रखा है बदलाव की जरूरत है जनता परेशान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details