बिहार

bihar

जमुई के राजद नेता व पूर्व विधायक विजय प्रकाश

ETV Bharat / videos

Bageshwar Baba : राजद के पूर्व मंत्री बोले- 'बाबा बागेश्वर चमत्कारी हैं तो भारत-चीन बॉर्डर पर जाएं' - Attack on Baba Bageshwar arrival in Bihar

By

Published : May 2, 2023, 11:14 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में बागेश्वर बाबा को लेकर सियासत गरमा गई है. बाबा बागेश्वर बाबा के बिहार आगमन को लेकर जमुई के राजद नेता पूर्व मंत्री पूर्व विधायक विजय प्रकाश ने बाबा सहित भाजपा और आरएसएस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट लेना यही इनलोगों का काम है. भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस ने ऐसे लोगों को चमकाने का और गरीबों को उसके हक अधिकार को लूटने का काम किया है चंदा लेने के लिऐ ही ये सब करते है. पूर्व मंत्री पूर्व विधायक विजय प्रकाश ने बाबा बागेश्वर को भारत चीन बॉर्डर पर चले जाने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि अगर बाबा बागेश्वर सचमुच चमत्कारी है तो उनकों भारत चीन बॉर्डर पर जाकर जो जमीन चीन ने कब्जाया है. उसे छुड़ाना चाहिए. इन लोगों से कुछ लेना देना इनकों है नहीं सिर्फ चंदा इकट्ठा करना इनका काम है. हमलोग विरोध क्यों करेंगे सभी का स्वागत है. आऐ लेकिन किसी विशेष जाति धर्म के नाम पर लोगों को तोड़ने का काम भड़काने का काम करेंगे. विरोध होगा आये सबको जोड़ने का काम करें .

ABOUT THE AUTHOR

...view details