महिला कमांडो के प्रदर्शन देख लोगों ने दबा ली दांतों तले उंगलियां, देखें VIDEO - डेहरी पुलिस लाइन
बिहार के रोहतास में 75वें स्वतंत्रता दिवस के वर्षगांठ के मौके पर विभिन्न स्थानों पर झंडोत्तोलन किया गया. इस मौके पर जिला मुख्यालय सासाराम के न्यू स्टेडियम फजलगंज में मुख्य समारोह आयोजित किया गया. जहां DM Dharmendra Kumar ने झंडोत्तोलन कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. वहीं डेहरी पुलिस लाईन में रोहतास के SP Ashish Bharti ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. झंडोत्तोलन के बाद यहां महिला कमांडो ने आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया. साथ ही एक से एक हैरतअंगेज करतब दिख कर महिला कमांडो ने अपने जाबांजी का परिचय दिया. इन महिला पुरूष कमांडो जवानों को कड़ी ट्रेनिंग दिलाई गई है, ताकि नक्सलियों और अपराधियों से लोहा ले सके. इस दौरान जिले के तमाम आला अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद थे. देंखे पूरा वीडियो....
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST