Motihari News: राज्यपाल आर्लेकर की अपील- 'प्राकृतिक खेती से किसान बचाएं अपनी जमीन की सेहत' - ईटीवी भारत न्यूज
Published : Sep 17, 2023, 11:03 PM IST
मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने किसानों में एक बार फिर पारंपरिक खेती को अपनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि रासायनिक खाद से भूमि अपनी उर्वरा शक्ति खो रही है. इस लिए जो हमारी पौराणिक और पारंपरिक खेती थी. उसकी से हम अपनी जमीन की सेहत को बचा सकते हैं. दरअसल. रविवार को मोतिहारी गांधी ऑडोटोरियम में दो दिवसीय राज्यस्तरीय प्राकृतिक खेती सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान जोन IV पटना द्वारा आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उपस्थित किसानों को अपनी पारम्परिक खेती को एकबार पुनः अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि इसको अपनाने से खेतों की उपज बढ़ गई और घर में पैसा भी खूब आने लगा, लेकिन कुछ वर्षों के बाद हमारे खेतों की उत्पादन क्षमता कम होने लगी ओर हमारे किसान भाई-बहन इधर उधर देखने लगे. सोचने लगे हमारे उत्पादन को क्या होने लगा है. सोचने लगे हमारे उत्पादन को क्या होने लगा है. हमने उर्वरक खाद खरीदने के लिए बैंकों से पैसा ऋण लिया.जिसको वापस करने के लिए भी पैसा नहीं बचता है.उन्होंने इसपर शोध और अनुसंधान किया तो यह सामने आया कि यह सब रासायनिक खाद के कारण हो रहा है. उसके बाद हमारे देश में फिर से इसपर चिंतन होने लगा. फिर से हम प्राकृतिक और पारंपरिक खेती के तरफ जाने लगे. जब हम प्राकृतिक और पारंपरिक खेती की ओर बढ़े तो पता चला कि पारंपरिक और प्रकृतिक खेती से हमारी जमीन की उत्पादन क्षमता कम नहीं होगी.