विष्णुपद मंदिर में 41 मन मिठाई के पहाड़ पर विराजे भगवान विष्णु, देखने भक्तों की उमड़ी भारी भीड़ - etv bharat news
गया: गोवर्धन अन्नकूट पूजा का हिंदू धर्म में बड़ा ही महत्व है. विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में 41 मन मिठाई के पहाड़ पर भगवान विष्णु को विराजा गया. इस मौके पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. विष्णुपद मंदिर को काफी भव्य तरीक से सजाया गया. जिसे देखने के लिए यहां काफी संख्या में भक्तजनों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस संबंध में विष्णुपद प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष शंभूलाल विठ्ठल ने बताया कि गोवर्धन पूजा अन्नकूट है. अन्न के पहाड़ के ऊपर भगवान को विराजा जाता है, पूजन किया जाता है. 56 प्रकार का भोग लगाया जाता है. द्वापर काल से ये कार्यक्रम चल रहा है. जो आज भी मनाया जाता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST