VIDEO: बच्ची के जरिये डेढ़ लाख के GOLD पर किया हाथ साफ, CCTV में पकड़ी गई चोरी - CRIME IN KHAGARIA
खगड़िया जिले में चोरी की वारदातों में लगातार वृद्धि हो रही है, लेकिन CCTV का कमाल देखिए सोना की दुकान में कुछ महिलाओं और बच्चे के द्वारा की गई चोरी का न सिर्फ भंडाफोड़ हुआ, बल्कि पहचान भी सार्वजनिक हो गई. आखिरकार महिला ने सोना वापस करने का वादा किया है. वारदात मड़ैया बाजार स्थित कृष्णा ज्वेलर्स की है. जहां तीन महिला सहित एक बच्ची ज्वेलर्स खरीदने पहुंची थी. एक महिला ने बच्चे के सहयोग से दराज से एक सोने का डब्बा गायब (Gold Theft By Child In Khagaria) कर दिया, जिसकी कीमत 1 लाख 50 हजार बताई जाती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST