विधानसभा में हंगामा करना BJP की नीति बन चुकी है: अभय कुशवाहा - etv news
गया: बिहार के छपरा जिले में शराब से हुई मौतों के मामले पर भाजपा के द्वारा विधानसभा में लगातार हंगामा किया जा रहा है. इसे लेकर गया के जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में लोकतांत्रिक तरीके से बात रखने की व्यवस्था है. चाहे पक्ष हो या विपक्ष, सभी को लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखनी चाहिए. लेकिन भाजपा के लोग शराबबंदी के मुद्दे पर लगातार हो-हल्ला और हंगामा कर रहे हैं. यह कहीं से भी सही नहीं है. ऐसा लगता है कि विधानसभा में हंगामा करना भाजपा की नीति बन चुकी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST