Patna News: मुंबई की बैठक से विपक्षी एलाइंस का स्वरूप होगा तय, संजय झा बोले- 'अब काफी आगे बढ़ गया है इंडिया एलाइंस' - विपक्षी गठबंधन का स्वरूप
Published : Aug 25, 2023, 11:08 PM IST
पटना: विपक्षी दलों की मुंबई में होने वाली बैठक को लेकर जदयू के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा है की मेजर फ्रेम मुंबई की बैठक में तय हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इंडिया एलाइंस को लेकर पटना में जो फाउंडेशन दिया गया है. बेंगलुरु में चीज आगे बढ़ी है अब मुंबई में स्वरूप विपक्ष की एकजुटता दिखेगी और पूरा स्वरूप तय हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अब तक विपक्षी दलों की बैठक बहुत ही सकारात्मक रही है. कोई उम्मीद नहीं करता था कि विपक्षी दल एक साथ बैठेंगे. केवल 31% बीजेपी को वोट मिला है. इसपर सरकार चल रही है जब एक साथ सब मिल जाएंगे तो सोचिए क्या होगा. नीतीश कुमार ने सभी राज्यों में जाकर सबको एक प्लेटफार्म पर लाने का काम किया है. सबको एक साथ ही नहीं लाये मुख्यमंत्री ने पटना में सफल बैठक भी की और उसी के बाद मोमेंटम बना है. पटना से ही एक मैसेज गया कि भाजपा के खिलाफ विपक्ष का अल्टरनेटिव तैयार हो सकता है. इसी के बाद विपक्षी एक जुटता की मुहिम आगे बढ़ रही है.