बिहार

bihar

बांका के जंगल में आग

ETV Bharat / videos

Banka News: महुआ चुनने के लिए जंगल में लगा दी गई आग, लाखों पेड़ का नुकसान - ईटीवी भारत न्यूज

By

Published : Mar 12, 2023, 4:09 PM IST

बांका: पर्यावरण बचाने के लिए सरकार हर वर्ष वन लगाने में करोड़ों खर्च करती है. लेकिन महुआ चुनने वाले लोगों ने कई जंगली क्षेत्र को आग के हवाले कर दिया है. जिससे सूखे पत्ते जलने के साथ आग की चपेट में आने से सैकड़ों पेड़ जल कर बर्बाद हो गये हैं. इनारावरन से चांदन तक पक्की सड़क के दोनों ओर जंगलोंं से आग की लपटें निकल रही हैं. सिर्फ तीन दिनों में इनारावरन, जुगड़ी, गौरीपुर, बघवा, तुर्की मोड़ से चांदन नदी पुल तक के अलावे पहली बार बौसी के मंदार पर्वत के निचले हिस्से में सूखे पत्ते को जलाने के नाम पर जंगलों में आग लगाने से पूरा जंगल वीरान हो गया है. चांदन वनपाल चन्दन कुमार बताते हैं कि जंगल में आग लगाने की जानकारी होते ही वनकर्मी उसे बुझाने में लगे हुए हैं. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details