Holi2023: पटना में फाग गीतों पर फोड़ी मटकी, मस्ती में डूबे लोग - Holi2023
पटना: होली के बसियौरा बुढ़वा होली मनाने की पुरानी परंपरा है. टोली मोहल्ले में मटकी फोड़ने की भी पुरानी परंपरा रही है. मसौढ़ी में कुम्हरटोली, रहमतगंज, मलिकाना, सतीस्थान, सरवां बरनी समेत कई जगहों पर बैंड बाजे रंगारंग मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पानी की बौछार, ढोल, झाल, नगाड़ा में डीचे के धुन के बीच उत्साही युवकों ने ऊंचे-ऊंचे स्थान पर मटके को फोड़ने का करतब दिखाते रहे. मसौढ़ी में तकरीबन 34 जगहों पर पूरे शहर में मटकी फोड़ने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.कई स्थानों पर मटका फोड़ प्रतियोगिता का भी शानदार आयोजन किया गया. जिसमें परंपरागत होली फाग एवं जोगीरा गीत गानों के बीच मटका फोड़ कार्यक्रम किया गया.