रिंग बांध टूटने से दर्जनों गांव में घुसा बाढ़ का पानी, हजारों हेक्टेयर की फसल बर्बाद - MP Alok Kumar Suman
बिहार के गोपालगंज में रिंग बांध टूटने से दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. सड़कों पर तेज धारा में बाढ़ का पानी बह रहा है. स्थानीय ग्रामीणों को बाढ़ के पानी में ही रहने को मजबूर हैं. सिधवलिया प्रखंड के बंजरिया स्थित सीतलपुर गांव में के पास बने रिंग बांध मौजूद था. ऐसे में यहां के हालात ज्यादा खराब है. दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. बाढ़ का पानी तेजी से फैलने के कारण लोगों की समस्याएं भी उत्पन्न हो गई है. किसानों के खेतों में लगाए गए तैयार धान के फसल बाढ़ के पानी में डूबकर बर्बाद हो गए. जायजा लेने पहुंचे सांसद आलोक कुमार सुमन ने कहा कि बाँध टूटना बहुत ही दुःखद है. यह सोचनीय विषय है कि आखिर बाँध कैसे टूटा, क्योंकि बांध काफी मजबूत और चौड़ा है. इसको लेकर समीक्षा की जाएगी. देंखे पूरा वीडियो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST