बगहा: इंडो नेपाल सीमा पर छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य
बगहा: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में इंडो नेपाल सीमा समेत बगहा व आसपास के इलाकों में छठ घाटों पर छठ व्रतियों की भारी भीड़ उमड़ी. सूर्योपासना के इस पावन पर्व के तीसरे दिन व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान गण्डक नदी किनारे लगे घाटों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. लोक उपासना के महापर्व छठ के तीसरे दिन आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. इस दौरान बगहा के दर्जनों घाटों पर भारी भीड़ देखने को मिली. स्वच्छता और समाज को एक सूत्र में पिरोकर रखने वाले इस महापर्व में ऊंच-नीच और बड़े-छोटे की भावना से परे छठ घाटों पर व्रती दोपहर से ही पहुंचना शुरू हो गए थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST