Nalanda News: पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में पिता-पुत्री की जोड़ी ने दिखाई ताकत, जीते दो मेडल - power lifting competition
नालंदा: नालंदा में पिता पुत्री की जोड़ी ने सूबे का नाम रोशन किया है. पटना में पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में नालंदा के पिता पुत्री ने अलग अलग वर्ग में गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीतकर परचम लहराया है. पटना के बजरंगपुरी में राजस्तारीय प्रतियोगिता में नूरसराय प्रखंड क्षेत्र के गोडिहा गांव निवासी भूपेंद्र प्रताप सिंह ने 120 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल जीता तो वहीं 13 वर्षीय पुत्री दिव्यानी सिंह ने 47 किलो वर्ग में 165 किलो वजन उठाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया. पिता भूपेंद्र प्रताप सिंह राज्य से लेकर राष्ट्र और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रभागी के तौर पर शामिल होकर कई मेडल जीत चुके हैं. बिटिया को तीन महीने का प्रशिक्षण दिया. प्रतियोगिता में शामिल होकर तीसरा स्थान प्राप्त कर पिता और जिलाे का नाम रोशन किया. इस पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 8 राज्यों के 200 महिला व पुरुष प्रतिभागियों ने भाग लिया था. जिसमें नालंदा के 7 प्रतिभागी शामिल हिस्सा लिया था.