अद्भुत है गोविंदपुर सिंघाड़ा शक्तिपीठ, लाखों की संख्या में पहुंचते हैं श्रद्धालु - ETV Bharat News
वैसे तो वैशाली के महुआ में स्थित गोविंदपुर सिंघाड़ा शक्तिपीठ का अपना महत्व है. लेकिन यहां नवरात्र के सप्तमी पर देश भर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. यहां बकरों की बलि देने की भी मान्यता है. ऐसे में हजारों की संख्या में बकरों की बलि दी जाती है. सप्तमी पर यहां इतने श्रद्धालु पहुंच जाते हैं कि मंदिर में प्रवेश करने में भी मुश्किल होती है. श्रद्धालु को 2 किलोमीटर दूर से ही वाहन पार्क कर पैदल देवी के दरबार जाना पड़ रहा है. यह स्थल श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रतीक है. मन्नत उतारने के लिए श्रद्धालु गाजे बाजे के साथ भी पहुंचे हैं. देंखे पूरा वीडियो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST