बिहार

bihar

बक्सर में दो निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी

ETV Bharat / videos

buxar news : डुमरांव और इटाढ़ी नगर निकायों में 9 जून को चुनाव, अधिसूचना जारी - buxar news

By

Published : May 6, 2023, 7:44 AM IST

बक्सर: बक्सर जिले के दो निकाय चुनाव का रास्ता अब साफ गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. बक्सर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि बक्सर के नगर परिषद डुमराव और नगर पंचायत इटाढी के लिए मतदान की घोषणा कर दी गई है. 9 जून मतदान और 11जून मतगणना होगी. प्रत्याशी अपना नामांकन 9  से 17 मई तक कर सकते हैं. वहीं प्रत्याशी अपना नामांकन 21 से 23 मई तक वापस ले सकते हैं. जिले में नगर परिषद और नगर पंचायत की कुल संख्या पांच है. जिसमें की 18 दिसंबर 2022 को तीन सीटों  ब्रह्मपुर, बक्सर और चौसा में मतदान पूर्ण हो चुके है. बाकी बचे इन दो सीटों इटाढ़ी और डुमराव पर काफी कयासों के बाद अब इसका भी रास्ता साफ हो चुका है.  डुमराव नगर परिषद अंतर्गत होनेवाले मुख्य पार्षद पद को आरक्षित पिछड़ा वर्ग महिला और उप मुख्य पार्षद के पद को पिछड़ा वर्ग अन्य किया गया है. चुनाव को निष्पक्ष एवम शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारिया शुरू की जा चुकी है. डुमराव नगर परिषद में कुल 35 वार्डों में होने वाले चुनाव को लेकर 85 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमे कुल 70,679 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. 

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details