बिहार

bihar

बक्सर में खरीफ महाभियान रथ को किया रवाना

ETV Bharat / videos

Kharif Campaign 2023: डीएम ने झंडी दिखा कर खरीफ महाभियान रथ को किया रवाना, 29 मई से 8 जून तक चलेगा अभियान - ईटीवी भारत न्यूज

By

Published : May 28, 2023, 11:07 PM IST

बक्सर:बिहार के बक्सर में एक दिवसीय खरीफ महाभियान का रथ का शुभारंभ हरी झंडी दिखा रवाना किया। किया गया. इस मौके पर जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने प्रसार कर्मी सहित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि खरीफ अभियान 2023 में दिए जा रहे तकनिकी जानकारी को सुदूर ग्राम स्तर तक के किसानों को आधुनिक खेती की जानकारी दी. इसक के साथ-साथ जलवायु अनुकूल खेती अंतर्गत बाढ़-सुखाड जैसी परिस्थिति में उन्नत तरीके से खेती कर सके. डीएम ने कहा कि शिथिलता बरतने पर कठोर एवं अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी। वहीं डीएओ ने बताया कि जैविक काॅरिडोर योजना अंतर्गत जिले में 1500 एकड़ में जैविक खेती कराई जा रही है. इस संदर्भ में कलस्टर में किसानों का चयन किया जाना है। इसमें कुल चयनित किसानों की संख्या 1479 है। इन सभी किसानों को 11500/- रुपये की दर से कुल 17008500/-(एक करोड़ सतर लाख आठ हजार पाॅंच सौ) रुपये डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में हस्तांतरित कर दिया गया है. जैविक खेती द्वारा उत्पादित सब्जी व फसल को एफपीओ के माध्यम से बिक्री कराना सुनिश्चित करेंगे. ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सके. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details