बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

सोनपुर मेलाः रिचा शर्मा के अंदाज का जादू सिर चढ़कर बोला, सारण के डीएम और एसपी भी झूम उठे - Country famous singer Richa Sharma

By

Published : Nov 7, 2022, 11:15 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

देश के मशहूर सिंगर रिचा शर्मा के अंदाज का जादू सोनपुर मेले सर चढ़कर बोला. सारण डीएम और एसपी भी नहीं बाकी. एसपी गीत का मुखड़ा बुलवाया डीएम को झूमने पर मजबूर किया. दर्शकों ने देर रात तक जमकर लुफ्त उठाया. रिचा शर्मा के मजाकिया अंदाज की भी खूब तारीफ हुई. एसपी संतोष कुमार से गाने का मुखड़ा गवाया वहीं डीएम राजेश मीणा को झूमने पर मजबूर कर दिया. इतना ही नहीं दोनों ने गाने की बोल तालियां बजाकर रिचा शर्मा साथ भी दिया. रिचा शर्मा ने एसपी और डीएम के बाद दर्शकों से भी गाने में साथ मांगा और दर्शकों ने झूमते हुए उनका साथ दिया. रिचा शर्मा के करीब आधे दर्जन गानों की प्रस्तुति दी. इस दौरान दर्शक लगातार झूमते रहे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details