नाम का आदर्श मतदान केंद्र, नहीं थे पर्याप्त इंतजाम, रेंगकर बूथों तक पहुंचे दिव्यांग - etv news
रोहतास: बिहार नगर निकाय के प्रथम चरण के मतदान में रोहतास के मतदान केंद्रों पर अव्यवस्था देखने को मिली. यहां तक की आदर्श मतदान केंद्रों को भी मानक के अनुरूप नहीं बनया गया था. डेहरी नगर परिषद क्षेत्र में धेनुका पब्लिक स्कूल तार बंग्ला में दो आदर्श और दो पिंक मतदान केंद्र बनाया गया था. उक्त मतदान केंद्र पर बाहरी साज-सज्जा तो की गई थी, लेकिन मतदाताओं की सुविधाओं का ख्याल नहीं रखा गया था. यहां बुजुर्ग एवं विकलांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की भी व्यवस्था नहीं थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST