Dhanteras 2023: छपरा में धनतेरस की धूम, लोग जमकर कर रहे वाहन की खरीदारी - छपरा न्यूज
Published : Nov 10, 2023, 10:16 PM IST
छपरा (सारण): छपरा में धनतेरस के पर्व को लेकर शहर में काफी गहमा-गहमी रही. बाजारों में धनतेरस की रौनक दिख रही है. इस साल बाजार में सभी तरह की दुकानों में भीड़ दिखाई दे रही है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों को काफी अच्छे ढंग से सजाया है. खासकर गाड़ियों की एजेंसी में गाड़ियां लेनी वालों की काफी भीड़ रही. लोगों ने काफी पहले से ही बुकिंग करा रखी थी. आज धनतेरस के शुभ अवसर पर लोगों ने काफी संख्या में दो पहिया और चार पहिया वाहन खरीदे. वाहन कंपनियों द्वारा आज के दिन विशेष ऑफर और काफी गिफ्ट आइटम भी ग्राहकों के लिए रखे थे. अगर बात की जाए छपरा में दो पहिया और चार पहिया वाहनों की बिक्री करोड़ों में हुई है. वहीं छपरा में मिठाई दुकानदार फल विक्रेता पटाखे की दुकानदार और सोने चांदी के दुकानों और मोबाइल विक्रेताओं के अभी काफी भीड़ है. काफी सारे मोबाइल विक्रेताओं ने अपने यहां ऑफर भी दे रखे थे. इसका भी लोगों ने काफी फायदा उठाया. वही धनतेरस की मार्केटिंग करने वालों की भारी भीड़ बाजारों में उमड़ी लक्ष्मी गणेश पटाखे मिठाइयां के साथ-साथ लोगों ने झाड़ू भी खरीदा. वहीं बाइक शो रूम के मैनेजर नीतीश कुमार ने बताय कि इस साल दो पहिया वाहन का बाजार काफी अच्छा है. ग्राहक आ रहे हैं और खरीददारी भी कर रहे हैं. खरीदारी पर विशेष आफर भी दिये जा रहे. इसको लेकर सुबह से लोग शोरूम पहुंच रहे हैं.