कांवड़ यात्रा पर चढ़ा आधुनिकता का रंग, DJ की धुन पर नाचते-गाते पहुंचे हरिगिरि धाम - Harigiri Dham In Begusarai
सावन का महीना भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए खास माना गया है. इस महीने में सोमवार को भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना करने का अपना खास महत्व है. शिव भक्त मस्ती में सराबोर होकर पूरी तैयारी के साथ गंगाजल लेकर जलाभिषेक करने शिव के विशेष धार्मिक स्थलों पर पहुंचते हैं. इन्हीं प्रमुख शिव स्थानों में बेगूसराय के गढ़पुरा अवस्थित हरिगिरी धाम (Harigiri Dham In Begusarai) मंदिर भी शामिल है. जहां सैकड़ों की संख्या में कांवड़िए जलाभिषेक करने पहुंचते हैं. रविवार को कुछ ऐसा ही नजारा बेगूसराय के सड़कों पर देखने को मिला. जब कावड़िए डीजे के धुन पर नाचते-गाते (Kanwar Yatra on tune of DJ) दिखे. बम-बम भोले की जयकारे से पूरा शहर शिवमय हो गया. कावड़ियों को देखने के लिए आसपास के सैकड़ों लोग जुट गए. देंखे पूरा वीडियो....
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST