जल नल योजना की जांच करने मुरलीगंज पहुंचे अपर सचिव, जांच को स्थानीय लोगों ने बताया खानापूर्ती
मधेपुरा के मुरलीगंज पहुंचे बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव मनोज कुमार ने मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत स्थित कई मोहल्ले में नल जल योजनाओं की जांच की. बता दें कि इस दौरान अधिकतर जगहों पर नल जल योजना बंद पाएं गए. वहीं, कई जगहों पर पानी चल भी रहा था लेकिन पाइप लीकेज की समस्या बनी हुई थी. इस मामले को लेकर जब स्थानीय लोगों से बात की गई तो ज्यातातर लोग आक्रोशित और नाराज दिखे. स्थानीय लोगों ने बताया कि अपर सचिव के द्वारा जांच करने की सूचना ठेकेदारों के पहले ही मिल गई थी जिसके बाद कई जगहों पर रातों-रात अहले सुबह तक नल जल योजना को दुरुस्त किया गया और फिर उसी चिन्हित जगहों पर अपर सचिव मनोज कुमार की टीम को ले जाया गया जहां पर रातों-रात नल को दुरुस्त किया गया था. देखें वीडियो
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST