डांडिया नाइट्स में खूबी झूमी महिलाएं, जमकर लगाये ठुमके - ईटीवी भारत न्यूज
राजधानी पटना में डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महिलाओं और पुरुषों ने डांडिया पर जमकर मस्ती की. कार्यक्रम का आयोजन नृत्यांगन हॉबी सेंटर ने नवरात्रि के उपलक्ष्य में किया था. कार्यक्रम में लोगों ने ढोली दा, ढोली तारो ढोल, ढोलीदा ढोल रे, मेरी चुनार उड़-उड़ जाए, हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम जैसे डांडिया और गरबा गीतों पर जमकर ठुमके लगाए. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण संस्थान की महिलाओं द्वारा प्रस्तुत नौ दुर्गा एक्ट रहा. जिसमें महिलाओं ने मां दुर्गा के नौ रूपाें को दिखाया. देंखे वीडिया.....
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST