'मारे सिक्सर के 6 गोली छाती में रे'..धुन पर बेकाबू हुआ युवक, पिस्टल लहराकर खूब किया डांस - etv bihar news
नालंदा में शादी समारोह हो या फिर कोई फंक्शन तमंचे पर बार बालाओं के साथ डिस्को (Dance with Bar Girls on a Gun in Nalanda) करने की बात आम हो चुकी है. ताजा मामला जिले के बेन प्रखंड मैजरा गांव का है. जहां एक शादी समारोह के दौरान पिस्टल लहराने का मामला सामने आया है. गौरतलब है कि बेन थाना के मैजरा गांव में तीन दिन पूर्व दिनेश पासवान के घर शादी समारोह हुआ था. इस दौरान गांव में नाच का कार्यक्रम हुआ था. उसी दौरान एक युवक पंकज पासवान खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए पिस्टल लहराते दिख रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST