जहानाबाद में बार बालाओं के लगे ठुमके, आस्था के नाम पर रात पर होता रहा अश्लील डांस - etv news
बिहार के जहानाबाद में दुर्गा पूजा के अवसर पर अश्लील डांस का आयोजन किया गया. जिले के रतनी फरीदपुर प्रखंड परिसर में विजयदशमी के अवसर पर आयोजकों ने रात भर बार बालाओं के ठुमके लगाने का जबरदस्त इंतजाम किया था और वह भी प्रखंड कार्यालय परिसर में. आखिर यह कैसी आस्था है? कि सरकारी कार्यालय एवं आवास परिसर के अंदर लेडीज डांसर्स को बुलाकर रात भर ठुमके लगाए जाते हैं और लोग जमकर लुफ्त भी उठाते हैं. जहां यह आयोजन किया गया था, वह रतनी फरीदपुर प्रखंड कार्यालय, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के रहने का आवास का परिसर है. उसी परिसर के अंदर स्टेज बनाकर बार बालाओं से रात भर अश्लील गाने पर डांस कराया गया. डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST