बिहार

bihar

गोपालगंज सदर अस्पताल में गार्ड से मारपीट

ETV Bharat / videos

Gopalganj News: महिला वार्ड में युवक को घुसने से रोका तो गार्ड को थप्पड़ जड़ा, CCTV कैमरे में वारदात हुई कैद - युवक ने गार्ड को थप्पड़ मारी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 5, 2023, 8:12 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने महिला वार्ड के बाहर तैनात गार्ड को थप्पड़ जड़ दिया. पूरा मामला गोपालगंज सदर अस्पताल का है. जहां एक महिला वार्ड में जा रहे एक युवक को रोक दिया. इसपर युवक ने गार्ड को थप्पड़ मार दिया और मारपीट पर उतारू हो गया. इससे अस्पताल में बवाल मच गया. मारपीट की तस्वीर अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के संबंध में मीरगंज थाने के जिगना गांव के निवासी व सुरक्षा गार्ड शिवजी प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को उनकी ड्यूटी सदर अस्पताल के महिला वार्ड के गेट पर लगी थी. तभी एक युवक आया और महिला वार्ड के भीतर जबरदस्ती घुसने लगा. युवक को जब रोका तो उलझ गया. इसके बाद जबरन महिला वार्ड में घुसने की कोशिश करने लगा. गार्ड ने जब मना किया तो उसने एक थप्पड़ गार्ड को जड़ दिया. मारपीट की सूचना मिलने के बाद साथी गार्ड भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद युवक की जमकर पिटाई की. फिर डायल 112 की पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. सूचना मिलने के बाद डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए युवक को नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है. युवक जादोपुर थाने के पतहरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि युवक के परिवार की किसी महिला को प्रसव पीड़ा हुआ था. जिसे महिला वार्ड में भर्ती कराया गया था. उसी महिला से मिलने के लिए युवक वार्ड में जबरन घुसने का प्रयास कर रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details