बिहार

bihar

पटना में पत्रकारों का विरोध प्रदर्शन

ETV Bharat / videos

Bihar Journalist Murder: हत्या के विरोध में पटना में सड़क पर उतरे पत्रकार, बोले- सरकार 25 लाख रुपये का मुआवजा दे - murder of journalist

By

Published : Aug 18, 2023, 5:56 PM IST

पटना:बिहार के अररिया में दैनिक अखबार के एक पत्रकार की हत्या से आक्रोशित पत्रकारों ने पटना में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. पत्रकारों ने परिजनों को मुआवजा और अपराधी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की. स्थानीय प्रशासन को लेकर पत्रकार काफी आक्रोशित नजर आए और उनका साफ-साफ कहना है कि स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण ही पत्रकार की हत्या हुई है. वहीं प्रेस मेंस यूनियन के अध्यक्ष एसएन श्याम ने कहा कि सबसे पहले पत्रकार के परिजनों को 25 लाख के मुआवजा की राशि की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करें. उन्होंने कहा कि सरकार अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करें. उन्होंने कहा कि लगातार बिहार में पत्रकारों की हत्या हो रही है और कहीं न कहीं इस को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संज्ञान नहीं ले रहे हैं जो उचित नहीं है. वहीं श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव मुकुंद कुमार ने कहा कि हमारी सबसे प्रमुख मांग है कि बिहार में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details