CPI सचिव रामनरेश बोले-'अमित शाह सांप्रदायिकता की गंगोत्री बहा रहे हैं' - सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे पर तंज कसा है. सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि अमित शाह सीमांचल में किस लिए आए हैं. अमित शाह सांप्रदायिकता की गंगोत्री बहा रहे हैं, वे संप्रदायिकता का जहर घोलने के लिए ही पूर्णिया और किशनगंज के दौरे पर आए हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में विपक्षी एकता की एक मिसाल कायम की है, जो पूरे देश के लिए मिसाल है. इस पर अमल करते हुए पूरे देश में यदि विपक्ष को एकजुट किया जाए तो 2024 में एनडीए सरकार को सत्ता से बेदखल किया जा सकेगा. इसमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की भी पूरी साझेदारी रहेगी. देंखे वीडियो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST