Bihar 12th Result 2023: पिता हैं पार्षद बेटा बना आर्ट्स थर्ड टॉपर, सौरभ बनना चाहता है IAS अधिकारी - ईटीवी भारत न्यूज
नालंदा: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट जारी हो चुका है. नालंदा के सौरभ कुमार ने इंटर आर्ट्स की परीक्षा में 469 अंक लाकर सूबे में 93.8% तीसरा स्थान हासिल किया है. उसके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. वह बापू हाई स्कूल चंडी का छात्र है. मैट्रिक में भी उसने 473 अंक लाया था. सौरभ सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को देते हुए बताया कि सेल्फ स्टडी और शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन के कारण उसे यह सफलता मिली है. कॉलेज और ट्यूशन से जब भी वक्त मिलता था तो वह पढ़ाई पर ही ध्यान देता था. आगे वह पढ़ाई पूरी कर सिविल सर्विसेज में जाना चाहता है. सौरभ के पिता चंडी नगर पंचायत के वार्ड संख्या 4 के वार्ड पार्षद सदस्य हैं और उनका छोटा सा होटल भी है. अपने बेटे की सफलता पर उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही पढ़ने में काफा तेज है. काफी लगन से पढ़ाई पर ध्यान देता है.