बिहार

bihar

मोतिहारी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाई

ETV Bharat / videos

Motihari News: राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर युवा कांग्रेस ने की आतिशबाजी, बांटी मिठाइयां - मोतिहारी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाई

By

Published : Aug 4, 2023, 9:50 PM IST

मोतिहारीः मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को राहत मिलने पर पूर्वी चंपारण जिला युवा कांग्रेस ने खुशियां मनाई. शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर आतिशबाजी की और लोगों के बीच मिठाइयां बांटी. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिट्टू यादव के नेतृत्व में जिला कांग्रेस, एनएसयूआई नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रसन्नता व्यक्त की. इस मौके पर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बिट्टू यादव ने कहा कि यह पूरे भारत की जीत है. आरएसएस और भाजपा ने साजिश के तहत झूठे मुकदमे में राहुल गांधी की सदस्यता बर्खास्त करने का काम किया था. उन्होंने कहा कि जिस मुकदमे में आजतक किसी को सजा नहीं हुई थी उस मुकदमे में लोअर कोर्ट से सजा सुनाई गई थी. बता दें कि मोदी सरनेम बयान से जुड़े मानहानि मामले में गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए दोष सिद्धी पर रोक लगा दी है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राहुल गांधी की टिप्पणी गुड टेस्ट में नहीं थी. पब्लिक लाइफ में इस पर सतर्क रहना चहिए. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details